दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहपुरा के कैथरा रेलवे फाटक पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक व्यापारी दो ट्रेनों के बीच फंस गया। जानकारी के मुताबिक, शहपुरा क्षेत्र में फोटो कॉपी और स्टेशनरी की दुकान चलाने वाला 45 वर्षीय चंदू रजक सुबह करीब 10:20 बजे बंद फाटक को क्रास कर रहा था, तभी अचानक तेजी से आ रही संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन उसकी चपेट में आ गई। चंदू पटरी क्रास करने ही वाला था, लेकिन वह हड़बड़ी में दूसरी पटरी पर भी आ गया, जिससे ट्रेन के दो हिस्सों के बीच आकर उसका कमर का हिस्सा पूरी तरह कट गया।
हादसे के बाद चंदू का शरीर दो हिस्सों में बंट गया, उसका कमर का हिस्सा पटरी किनारे पड़ा था और पैरों के चिथड़े उड़ गए थे। दोनों ट्रेनों के गुजर जाने के बाद फाटक के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने देखा कि चंदू की सांसें चल रही थीं। घायल को तत्काल चादर में उठाकर स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया।
घायल चंदू के परिजन उसे लेकर तुरंत मेडिकल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि चंदू का शरीर से अधिक खून बह चुका है, और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह हादसा शहपुरा के कैथरा रेलवे फाटक पर हुआ, जहां चंदू रजक अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या के तहत फाटक पार कर रहा था। ट्रेनों के बीच फंसा चंदू घायल हुआ और लोगों द्वारा समय पर मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया।