दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (रादुविवि) के गोपनीय विभाग में परीक्षा कॉपियों का बंडल जमा करने आए एक निजी कॉलेज कर्मचारी की अचानक मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब 52 वर्षीय विश्वास कुमार, जो हवाबाग कॉलेज से शासकीय फाइल और परीक्षा कॉपियों का बंडल लेकर विवि पहुंचे थे, को अचानक तेज गर्मी लगी और वे बेचैनी महसूस करने लगे। कॉन्फ्रेंस कर्मचारी को मदद देने से पहले ही उनकी सांसें थम गईं। विश्वविद्यालय के डॉक्टरों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Tags
jabalpur