दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माढोताल थाना क्षेत्र में गत दिवस भानु विश्वकर्मा (18 वर्ष), निवासी महाराजपुर वेलकम कॉलोनी, अधारताल, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। घटना गत दोपहर करीब 12:30 बजे की है, जब वह कॉलेज गेट के पास अपने कुछ साथियों के साथ खड़ा था। उसी दौरान रोहित राजपूत, दीपेन्द्र कुर्मी और विजय पटैल, जो उसके कॉलेज में पढ़ते हैं, ने उससे गुलाम सबीर के बारे में पूछा। जब भानु ने बताया कि उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो तीनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
भानु ने गालियां देने से मना किया, तो तीनों ने एकजुट होकर हाथ, मुक्के और ईंट-पत्थर से उसकी मारपीट शुरू कर दी, जिससे उसे सिर, पीठ और पैर में चोटें आईं। बीच-बचाव करने आया भानु का दोस्त अविनाश रजक भी आरोपी के हमले का शिकार हुआ। मारपीट के बाद तीनों आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग गए।
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।