दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र में गत दिवस गुलाम नबी (29 वर्ष), निवासी ग्राम कैमोरी, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने भाई गुलाम हुसैन, रिश्तेदार मोहम्मद नियाज और राजा बाबू रजक, राज कुमार रजक के साथ दमोह से बस में बैठकर कटंगी पहुंचे थे। बस स्टैंड पर बस न मिलने के कारण वे सभी पैदल ग्राम राजघाट पोंड़ी जाने के लिए जा रहे थे।
जब वे शिवम पेट्रोल पंप के पास राजघाट पोंड़ी पुल के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार कार (क्रमांक एमपी 52 सीए 1083) पीछे से आई और चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में गुलाम नबी, गुलाम हुसैन, मोहम्मद नियाज और राजा बाबू रजक रोड पर गिर गए और उन्हें हाथ-पैर और शरीर में चोटें आईं।
कार चालक एक्सीडेंट करने के बाद जबलपुर की ओर भाग गया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 281, 125 ए बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।