दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विजयनगर थाने की पुलिस ने एक शातिर चोर, प्रेमनाथ मल्लाह उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया है, जो बड़े पैमाने पर चोरी की घटनाओं में संलिप्त था। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जो अपराधी की गतिविधियों की गंभीरता को उजागर करते हैं।
कृषि वैज्ञानिक अधिकारी के घर की चोरी
विजयनगर थाना क्षेत्र में स्थित कृषि वैज्ञानिक अधिकारी रंजीत बनर्जी के घर में यह चोरी हुई थी। जानकारी के अनुसार, जब बनर्जी परिवार शादी में शामिल होने के लिए घर से बाहर गया हुआ था और अपनी छोटी बहू को विदा करके घर लाया, तब इस चोर ने उनके घर को निशाना बनाया। जब बनर्जी परिवार घर में लौटे, तो उन्होंने पाया कि घर की अलमारी और अन्य सामान बिखरे पड़े थे। उन्होंने जब चेक किया तो पाया कि अलमारी में रखे करीब 9 लाख रुपये के जेवर गायब थे। तुरंत ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
800 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच
चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए विजयनगर थाने की पुलिस ने आसपास के 800 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इनमें से विजयनगर और मेहता पेट्रोल पंप के पास के कैमरों में पप्पू और दो नाबालिक लड़कों को देखा गया था। पुलिस ने एक नाबालिक लड़के को गिरफ्तार किया, जिसने चोरी की घटना को कबूल किया और बताया कि कुछ जेवर भटौली कुंड में फेंके गए थे। पुलिस ने होमगार्ड की मदद से भटौली कुंड से सभी चोरी हुए जेवर बरामद कर लिए। वहीं, दूसरे नाबालिक लड़के का पता भी पप्पू से जुड़ा था।
चोरी की विद्या में अपने लड़के को भी कर रहा था प्रशिक्षित
जांच में यह भी सामने आया कि पप्पू अपने नाबालिक लड़के को चोरी करने की विद्या सिखा रहा था। इसके पहले, वह हमेशा नए लड़कों को चोरी में शामिल करता था, लेकिन पिछले तीन महीने से वह अपने लड़के के साथ मदन महल और कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरियां कर चुका था।
जुए और शबाब का शौकीन
पुलिस के अनुसार, पप्पू जुए का शौकीन था और कई बार जुआ खेलने के कारण पकड़ा भी चुका था। इसके अलावा, पप्पू औरतों पर भी पैसा खर्च करता था और इसके तीन शादियां हुई थीं। इनमें से एक पत्नी, जो पहली पत्नी के रूप में जानी जाती है, पप्पू के साथी चोर यशवंत ठाकुर के साथ भाग गई थी। दूसरी पत्नी शाहपुरा में रहती है, जबकि तीसरी पत्नी माढ़ोताल थाना क्षेत्र के पटेल बस्ती करमेता में रहती है।
बड़ी चोरी करने में माहिर और रेकी करने वाला चोर
50 वर्षीय पप्पू मल्लाह, जो मूलतः शहपुरा भिटौनी का निवासी है, बड़ी चोरियों में माहिर है। पुलिस के अनुसार, पप्पू चोरी करने से पहले घरों की रेकी करता था। वह घर मालिक की हैसियत का पता करता था और जब उसे यकीन हो जाता था कि चोरी करने से लाभ मिलेगा, तो वह वहां चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
भोपाल और शहर में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया
यह चोर प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। इसके अलावा, शहपुरा और ग्रामीण इलाकों में भी पप्पू ने कई बड़ी चोरियों को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार, इस पर शहर के विभिन्न थानों में चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं, जिसमें कोतवाली थाने में एक करोड़ से अधिक रुपये की चोरी भी शामिल है।
अभी पुलिस 2 दिन की डिमांड पर पप्पू मल्लाह से पूछताछ कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।