Jabalpur News: नंदीश्वद्वीप जिनालय में होगा महामस्तिकाअभिषेक

दैनिक सांध्य बन्धु  जबलपुर। 
निर्यापक श्रमण मुनि 108 संभव सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में, महामना, समाधि सम्राट,गुरुवर 108 विद्यासागर जी मुनिराज की तपोस्थली, साधना के केंद्र बिंदु नंदीश्वरद्वीप जिनालय में नववर्ष के स्वागत की बेला के अवसर पर नव वर्ष 1 जनवरी 2025 को सुबह 7.30 बजे से श्रीनंदीश्वरद्वीप जिनालय स्थित पंच मेरू एवं बावन जिनालयों एवं भगवान महावीर स्वामी का महामस्ताभिषेक एवं शांतिधारा का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष चौधरी संजय जैन ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर दिनांक 31 दिसंबर को भजन संध्या एवं भक्ति नृत्य का आयोजन संध्या 7.30 बजे से किया गया हैं। ज्ञात हो कि महाराज के मंगल प्रवचन प्रतिदिन सुबह  तत्पश्चात आहारचर्या श्री पिसनहारी तीर्थ में, वात्सल्य वारिधि,सतत ज्ञानोपयोगी, निर्यापक श्रमण मुनि 108 संभव सागर, मुनि निशिम सागर, मुनि श्रमण सागर, मुनि ओंकार सागर, मुनि संस्कार सागर, एवं छुल्लक जागृत सागर, छुल्लक गौरव सागर की   मंगल देशना प्रतिदिन सुबह 7.30 पर श्री महावीर मंदिर में चल रही है, ब्र.जिनेश भैया, ब्र.महेश भैया, ब्र.बबली दीदी एवं श्री पिसनहारी मढ़िया जी तीर्थ के पदाधिकारियों द्वारा धर्मप्रेमी बंधुओं से उपस्थिति का आग्रह किया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post