Jabalpur News: मोटरसायकल सवार को कार ने मारी टक्टर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज में एक सड़क दुर्घटना में घायल युवक की रिपोर्ट दर्ज की गई। विवेकराज अहिरवार (29 वर्ष), निवासी पोलीपाथर, थाना ग्वारीघाट ने पुलिस को बताया कि वह सुबह लगभग 9:30 बजे अपनी मोटरसायकल (क्रमांक MP 20 MY 6582) से ऑफिस जा रहा था। जैसे ही वह मानस भवन चौराहे के पास पहुंचा, तभी राइट टाउन की ओर से आ रही सफेद रंग की आर्टिका कार (क्रमांक MP 20 CH 6688) के चालक ने तेज गति लापरवाही पूर्वक चलाते हुये साईड से उसकी मोटर सायकल में टक्कर मार दिया जिससे वह मोटर सायकल सहित गिर गया, उसे दोनों पैर एवं कमर में चोट आयी है। पुलिस ने विवेकराज अहिरवार की शिकयत पर धारा 281 और 125 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post