News Update: AAP विधायक गुरप्रीत की गोली लगने से मौत

चंडीगढ़, एजेंसी। लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की शुक्रवार देर रात गोली लगने से मौत हो गई। उन्हें गंभीर हालत में डीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। विधायक गोगी एक समारोह में हिस्सा लेकर घर लौटे थे। देर रात गोली चलने की आवाज आई। उनकी पत्नी डॉ. सुखचैन कौर गोगी कमरे में पहुंचीं तो गोगी लहूलुहान हालत में पड़े थे। उन्हें तुरंत लुधियाना के डीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उन्हें अपने ही लाइसेंसी पिस्टल से गोली लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही लुधियाना कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल डीएमसी अस्पताल पहुंचे। 

डीसीपी शुभम अग्रवाल, एडीसीपी रमनदीप भुल्लर, एसीपी अकर्शी जैन भी मौके पर पहुंची। डीएमसी के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे। गुरप्रीत गोगी पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। आप ने उन्हें लुधियाना पश्चिम के हलका से पार्टी प्रत्याशी बनाया और वह चुनाव जीत गए। आप जॉइन करने से पहले गोगी 23 साल तक कांग्रेस में रहे। वह कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान और तीन बार के पार्षद भी रहे।

गोली चलने के कारणों की पुलिस की तरफ से आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। दो तरह की बातें सामने आर रही हैं। एक यह कि वे समारोह से लौटकर अपने कमरे में खाना खा रहे थे तभी गोली चलने की आवाज आई। दूसरी चर्चा यह है कि वह अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे कि अचानक गोली चल गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post