Indore News: लेडी कॉन्स्टेबल के प्यार में बीएड स्टूडेंट ने फंदे से झूलकर दी जान

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में बीएड की पढ़ाई कर रहे प्रदीप रावत (27) ने आत्महत्या कर ली। धार जिले के बांक टांडा निवासी प्रदीप का शव उसके किराए के मकान में फंदे पर लटका मिला। प्रदीप का ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक महिला कांस्टेबल से 2017 से अफेयर चल रहा था। दोनों की शादी की बात हो रही थी, लेकिन रिश्ता लगातार विवादों में रहा है।

प्रदीप ने सुसाइड नोट में लिखा कि महिला कांस्टेबल खुशबू (बदला हुआ नाम) ने भरोसे में रखकर उसे धोखा दिया। उसने बताया कि खुशबू ने पहले उससे संबंध बनाए, लेकिन लगातार अन्य लोगों से भी बातचीत करती रही। नौकरी लगने के बाद खुशबू ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया और दूसरी जगह रिश्ता तय कर लिया।

सुसाइड नोट में प्रदीप ने लिखा कि खुशबू ने मुझसे संबंध बनाए, लेकिन वह किसी और से भी बात करती रही। उसने बार-बार वादे तोड़े। 2022 में पुलिस में नौकरी लगने के बाद उसकी बातचीत बड़वानी के एक लड़के अनुराग से होने लगी। मैंने सबूत मांगे तो उसने मेरे सामने अपने पिता से बात कर शादी की बात की, लेकिन उसके पिता ने मुझसे कोई जानकारी नहीं ली।

2024 में खुशबू ने प्रदीप को लिखित माफीनामा दिया था, जिसमें उसने अपनी गलतियों को स्वीकारा। उसने लिखा कि वह झूठ बोलती रही है और किसी भी घटना के लिए वही जिम्मेदार है। हालांकि, उसने दो साल तक शादी न करने की बात कही थी।

घटना के बाद प्रदीप के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि खुशबू के व्यवहार के कारण प्रदीप मानसिक तनाव में था। उन्होंने महिला कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

प्रदीप का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों की पुष्टि के लिए प्रदीप के मोबाइल और अन्य सबूत खंगाल रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post