दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल के बाग सेवनिया इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम की महिला कर्मचारी से मारपीट का मामला सामने आया है। सब्जी बेच रहे अतिक्रमणकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में महिला कर्मचारी आशा को थप्पड़ मारे और झूमाझटकी की। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि सब्जी विक्रेताओं ने खुद ही अपने ठेले पलट दिए।
अतिक्रमण प्रभारी प्रीतेश गर्ग ने बताया कि ओमनगर इलाके में सड़क पर सब्जी के ठेले लगने से रहवासियों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और महापौर हेल्पलाइन में की गई थी। निगम की टीम ने दो दिन पहले अतिक्रमण हटाने की समझाइश दी थी, लेकिन ठेलेदार नहीं माने।
मंगलवार देर शाम, पुलिस के साथ निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। समझाइश के दौरान सब्जी बेच रही महिलाओं ने महिला निगमकर्मी आशा से बहस की और थप्पड़ जड़ दिए। पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन झगड़ा इतनी तेजी से हुआ कि वे तुरंत स्थिति नहीं संभाल सके।
अतिक्रमण हटाने के दौरान निगमकर्मी ठेले हटाने लगे, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने खुद ही ठेलों का सामान फेंकना और ठेले पलटना शुरू कर दिया।
घटना के बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने सब्जी विक्रेता राजेंद्र जाटव और उसके परिवार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। नगर निगम के कर्मचारियों ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कर्मचारियों ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।