Jabalpur News: कार और ऑयल टैंकर की भिड़ंत, चालक सहित तीन महिलाएं घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हैदराबाद से प्रयागराज महाकुंभ स्नान कर लौट रही तीन महिलाओं की कार जबलपुर बायपास पर एक ऑयल टैंकर से टकरा गई। हादसे में तीनों महिलाएं और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जबकि चालक को कार में फंसे होने के कारण जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।

ऐसे हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद निवासी प्रवीणा (44), शारदा (58) और नागारानी (उम्र अज्ञात) प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद कार से घर लौट रही थीं। कार को हैदराबाद निवासी चालक मोहम्मद आरिफ खान चला रहा था। बुधवार दोपहर करीब 3 बजे जब कार कुठला थाना क्षेत्र के जबलपुर बायपास में इंद्रानगर पुल के पास पहुंची, तो वहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। सड़क संकरी होने के कारण वाहन एक ही लेन से गुजर रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रहे ऑयल टैंकर से कार की टक्कर हो गई।

कार में फंसा चालक, जेसीबी से निकाला गया

टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक आरिफ कार में बुरी तरह फंस गया। सूचना मिलते ही कुठला थाना पुलिस और यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। घायल महिलाओं को तुरंत एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि चालक को जेसीबी की मदद से कार से बाहर निकाला गया।

एक्सीडेंट के बाद बायपास पर लाग लंबा जाम

हादसे के बाद जबलपुर बायपास पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। चूंकि सड़क पर मरम्मत कार्य चल रहा था, इसलिए पहले से ही ट्रैफिक धीमा था। पुलिस ने तुरंत कार को किनारे कराते हुए जाम हटाया और यातायात को सामान्य किय

पुलिस कर रही हादसे की जांच

फिलहाल, पुलिस ने ऑयल टैंकर के चालक की तलाश शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। घायल महिलाओं और चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post