Jabalpur News: कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला प्रशासन ने घाट फेस्टिवल के दौरान हुई अव्यवस्था और धोखाधड़ी के मामले में आयोजकों पर बड़ी कार्यवाही की है। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर अतिरिक्त तहसीलदार गोरखपुर द्वारा भेड़ाघाट थाने में आयोजक राहुल मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।

(एफआईआर नंबर 0029) के तहत भारतीय न्याय संहिता, 2023 की विभिन्न धाराओं 318(4), 316(5), 338, 336, 340, 192 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया गया कि 22-23 जनवरी को आयोजित फेस्टिवल में मशहूर अभिनेता-काॅमेडियन सुनील ग्रोवर और गायक पीयूष मिश्रा न आने और आयोजकों द्वारा संतोषजनक उत्तर न देने पर जनता उग्र हो गई और तोड़फोड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रशासन और पुलिस को स्थिति संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

आरोप है कि आयोजकों ने फर्जी तरीके से लाखों रुपये की राशि वसूल की और इसे हड़पने के उद्देश्य से अनुबंधित वेंडरों और कलाकारों को भुगतान नहीं किया।

मामले में मुख्य आरोपी राहुल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि इस घटना ने जिले की छवि को नुकसान पहुंचाया है। पुलिस अधीक्षक को मामले की विस्तृत जांच और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post