दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कमला नेहरु शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंजीपुरा नॉर्मल स्कूल रोड के पुराने ऐतिहासिक भवन की मरमम्त के लिए 58 लाख रुपए के शासकीय स्वीकृति उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ. अभिलाष पांडे के प्रयासों से मिली। इस अवसर पर विधायक का स्वागत और धन्यवाद समारोह स्कूल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति रजनी कैलाश साहू, मंडल अध्यक्ष सपन यादव, प्रमोद पटेल एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। संस्था में आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ पांडे ने बच्चों से कहा कि वे अच्छी शिक्षा प्राप्त करे और अपने माता पिता का नाम रोशन करे। स्कूल की हर जरुरत के लिए वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे।कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमति शैलबाला डोंगरे ने विधायक डॉ. अभिलाष पांडे के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रामशंकर शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में संस्था के समस्त शिक्षक स्टॉफ एवं बच्चें उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur