Jabalpur News: परेड ग्राउंड पर पुलिस ने खेला क्रिकेट मैच

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस परेड ग्राउंड पर पहला क्रिकेट मैच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा और क्राइम ब्रांच के मध्य खेला गया। क्राइम ब्रांच के कप्तान सीएसपी केंट उदयभान बागरी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए। इसके जवाब में क्राइम ब्रांच की टीम ने 11 ओवर में 9 विकेट खोकर 89 रन बनाए और एक विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच मनीष रहे, जिन्होंने 32 रन का योगदान दिया।

दूसरा मैच पुलिस अधीक्षक एकादश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के बीच खेला गया। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पुलिस अधीक्षक एकादश ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए, जिसमें सर्वाधिक 23 रन पुलिस अधीक्षक ने बनाए। इसके जवाब में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) आनंद कलादगी की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सीएसपी ओमती पंकज मिश्रा को दिया गया, जिन्होंने 22 रन बनाए और एक विकेट भी हासिल किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post