दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी पनागर अजय बहादुर सिंह के अनुसार, आरोपियों के पास से 117.8 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।
पुलिस टीम जब क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी गुरुनानक वार्ड, पनागर में दीपक जैन (36 वर्ष) अपनी ऑटो पार्ट्स की दुकान के बाहर संदिग्ध अवस्था में खड़ा था। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, जिससे शक होने पर उसे रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास हरे रंग की पॉलीथिन में गांजा पाया गया।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह गांजा कहां से आया और कहां सप्लाई किया जाना था।