दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। श्री महावीर स्वामी दिगंबर जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का 6 दिवसीय अनुष्ठान 2 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहा है। महोत्सव के लिए राईट टाऊन गोल बाजार में भव्य कुंडलपुर नगरी बनाई गई है, जहां शुक्रवार को विधि विधान के साथ ध्वजदंड रोपण किया गया। इस अवसर पर ज्योति-नरेंद्र जैन परिवार को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ।
महोत्सव की शुरुआत में श्री पंच बालयति विधान का आयोजन श्री महावीर स्वामी दिगंबर जिनालय में किया गया, जिसमें नगर गौरव पंडित अभयकुमार शास्त्री, पं. राजेंद्रकुमार जैन और अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने सहभागिता की। विधान के बाद सकल समाज मंगलगान के साथ गोल बाजार स्थित कुंडलपुर नगरी पहुंचा, जहां महोत्सव स्थल का शुद्धिकरण किया गया।
महोत्सव के दौरान सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन भी किया जा रहा है, जो 31 जनवरी से 5 फरवरी तक चलेगा। इस अवसर पर संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य निर्वापक अश्रवण श्री 108 संभव सागर महाराज की उपस्थिति में महाआरती की गई।
हर्षवर्धन जैन द्वारा 1 फरवरी को रात 7:30 बजे गोल बाजार में एक विशेष मोटिवेशनल सभा आयोजित की जाएगी, जो पूर्णतः निःशुल्क होगी। महोत्सव का भव्य शुभारंभ 2 फरवरी को सकल जैन समाज की उपस्थिति में होगा, और आयोजक मंडल ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से इसमें सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।