दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना ग्वारीघाट पुलिस ने सट्टा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपाल रावलानी (44 वर्ष) को सट्टा लिखते रंगे हाथों पकड़ है। थाना प्रभारी संगीता सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वैशाली परिसर में एक व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा लिखकर लाभ कमा रहा है। पुलिस ने तत्काल दबिश दी, जहां जयपाल रावलानी गार्डन के पास सट्टा लिखता मिला। पुलिस को देखते ही जयपाल रावलानी और उसके आसपास मौजूद अन्य लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसके पास से चार सट्टा पर्चियां और ₹3,580 नगद बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है।