Jabalpur News: संजय गांधी ताप विद्युत गृह की यूनिट ने किया 100 दिनों से अधिक विद्युत उत्पादन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत गृहों में संजय गांधी ताप विद्युत गृह, बिरसिंगपुर की 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर 4 ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। यह यूनिट 20 अक्टूबर 2024 से लगातार 100 दिनों से अधिक विद्युत उत्पादन कर रही है।

उत्पादन के साथ अन्य उपलब्धियां

इस यूनिट ने केवल लगातार बिजली उत्पादन ही नहीं किया, बल्कि विभिन्न तकनीकी मापदंडों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया:

प्लांट अवेलेबिलिटी फैक्टर (PAF): 89.44%

प्लांट लोड फैक्टर (PLF): 86.32%

ऑक्जलरी कंजम्पशन (APC): 8.71%

जनरेटिंग कंपनी की 11वीं यूनिट ने रचा इतिहास

यह यूनिट इस वित्तीय वर्ष में 100 दिनों से अधिक लगातार विद्युत उत्पादन करने वाली 11वीं यूनिट बन गई है। इसके पहले भी 10 यूनिट्स ने 100 दिनों से अधिक, जबकि 3 यूनिट्स ने 200 से अधिक और एक यूनिट ने 300 दिन तक अनवरत संचालन का रिकॉर्ड बनाया है।

ऊर्जा मंत्री और अधिकारियों ने दी बधाई

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई और मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बिरसिंगपुर ताप विद्युत गृह के अभियंताओं और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसी समर्पण और मेहनत से आगे भी विद्युत उत्पादन के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे, जिससे प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की विश्वसनीयता बनी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post