दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा क्षेत्र में शराब के लिए पैसे मांगने पर हुए विवाद में एक युवक ने पिता-पुत्र पर डंडे से हमला कर दिया। रामनगर निवासी सोनू अहिरवार (31) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गढ़ा चौराहे पर फल का ठेला लगाता है।
बीती रात करीब 10:30 बजे, जब सोनू और उसके पिता रामजी अहिरवार ठेला लेकर घर लौट रहे थे, तभी अंबर अहिरवार वहां पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। जब सोनू ने पैसे देने से मना किया, तो अंबर ने डंडे से उसके सिर पर हमला कर दिया।
बेटे पर हमला होते देख रामजी अहिरवार बीच-बचाव के लिए आगे आए, लेकिन अंबर ने उन पर भी डंडे से वार कर दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई। हमले के बाद अंबर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।
गढ़ा पुलिस ने धारा 296, 115(2), 119(1), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।