दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में नर्मदा जयंती का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ब्रह्म मुहूर्त से ही ग्वारीघाट सहित विभिन्न नर्मदा तटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। भक्तों ने मां नर्मदा के पावन जल में आस्था की डुबकी लगाई और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए पूजन-अर्चन किया।
इस अवसर पर प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने नर्मदा मिशन के संस्थापक समर्थ गुरु भैया जी सरकार के साथ ग्वारीघाट पहुंचकर मां नर्मदा का दूध से अभिषेक किया और गुलाब पुष्प अर्पित किए।
श्रद्धालुओं के अनुसार, नर्मदा जयंती का दिन विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यही वह शुभ दिन है जब मां नर्मदा का अवतरण हुआ था। मान्यता है कि इस नदी के दर्शन मात्र से ही पापों का नाश और पुण्य की प्राप्ति होती है।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने ग्वारीघाट, तिलवारा घाट, भेड़ाघाट, लम्हेटा घाट और जिलहरी घाट पर विशेष व्यवस्थाएं कीं गई है। यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए रामपुर मार्ग को वन-वे किया गया, जबकि वापसी के लिए तिलहरी की ओर जाने वाला मार्ग निर्धारित किया गया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाट तक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई और पार्किंग स्थल से घाट तक ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई।
श्रद्धा, आस्था और भक्ति के इस महापर्व पर जबलपुर में आध्यात्मिक माहौल नजर आ रहा है, जहां मां नर्मदा के जयघोष से समूचा क्षेत्र गूंज उठा है।
Tags
jabalpur