Jabalpur News: भाजपा नेता के घर और फार्म हाउस में लोकायुक्त का छापा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में बुधवार को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने सहायक शिक्षक के निवास और फार्म हाउस में दबिश दी है। प्रारंभिक जांच में आय के अनुपात में सौ फीसदी अतिरिक्त आय अर्जित करना पाया गया है। लोकायुक्त टीम को जमीनों से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं।

पिता और बेटे की संलिप्तता

सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि सहायक शिक्षक का बेटा, जो पेशे से इंजीनियर हैं और भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश पदाधिकारी है, भी इस मामले में शामिल है। छापामार कार्रवाई में शामिल लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें कहा गया था कि पनागर के बरखेड़ा-कुशनेर स्थित शासकीय स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हरिशंकर दुबे ने अपनी 40 साल की सेवा के दौरान अकूत संपत्ति अर्जित की है। यह संपत्ति उनके वेतन से कई गुना अधिक है।

प्रारंभिक जांच में खुलासा

लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बुधवार की सुबह सहायक शिक्षक के निवास और फार्म हाउस में एक साथ छापामार कार्रवाई की। दस्तावेजों और अन्य संपत्तियों के आंकलन में यह पाया गया कि हरिशंकर दुबे ने अनुपातहीन संपत्ति अर्जित की थी। इस समय विवेचना जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post