दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 330 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। थाना प्रभारी रांझी मानस द्विवेदी ने बताया कि उन्हें रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक नीले रंग की स्कूटी में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर शोभापुर से मड़ई की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। कुछ देर बाद मुखबिर के बताए हुलिए का युवक स्कूटी (MP 20 ZE 9701) में सामने दो बोरियां रखे आता दिखाई दिया।
पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की, तो उसने अपना नाम संदीप वंशकार (25) निवासी मरही माता मंदिर के पास, वंशकार मोहल्ला, बल्दीकोरी की दफाई, घमापुर बताया। जब स्कूटी में रखी दोनों बोरियों की तलाशी ली गई, तो उसमें कुल 330 पाव देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध शराब और स्कूटी को जप्त कर लिया और उसके खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।