दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी भोपाल में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए एक समन्वित योजना तैयार की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मंत्रालय में भोपाल जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में इस बात के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए अफसरों को मिलकर ठोस प्लान बनाना चाहिए। साथ ही राजधानी में अपराधों पर नियंत्रण के लिए जो भी नई कॉलोनियां स्वीकृत होंगी, उनमें सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले से बनी कॉलोनियों में भी नागरिकों को सीसीटीवी लगाने के लिए प्रेरित किया जाए।
बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने पर जताया आभार
बैठक के दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भोपाल से बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने के निर्णय पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इस निर्णय से भोपाल में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है और यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ है।
यातायात व्यवस्था होगी और बेहतर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राजधानी में वाहनों की गति नियंत्रित रखने और चक्काजाम जैसी स्थितियों से बचने के लिए आवागमन व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। नई सड़क परियोजनाओं और अधोसंरचना का निर्माण इस तरह किया जाए कि उनका मल्टीपरपज उपयोग संभव हो।