दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर / Jabalpur। जबलपुर डायोसिस के पूर्व बिशप पीसी सिंह के खिलाफ एक और बड़ा घोटाला सामने आया है। चर्च की संपत्तियों और अकूत दौलत के मामलों में पहले से ही घिरे पीसी सिंह पर अब आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने नया मामला दर्ज किया है। ताजा मामला कटनी में स्थित एनडीटीए ट्रस्ट की जमीन के मुआवजे से जुड़ा है, जिसमें करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेलवे ने एनडीटीए ट्रस्ट के बार्स्लेय स्कूल की 2300 स्क्वैयर फीट जमीन का अधिग्रहण करते हुए 2 करोड़ 45 लाख 30 हजार रुपये का मुआवजा दिया था। लेकिन यह मोटी रकम ट्रस्ट के खाते में जाने की बजाय फर्जीवाड़े के जरिए दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दी गई।
इस गड़बड़ी में पीसी सिंह के साथ ट्रस्ट के चेयरमैन पॉल दुपारे की भी मिलीभगत सामने आई है। साल 2022 में हुए इस फर्जीवाड़े की जांच के बाद जबलपुर ईओडब्ल्यू ने अब दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। मामले में विस्तृत जांच की जा रही है और अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।
पूर्व बिशप पीसी सिंह पहले भी चर्च की जमीनों की अवैध बिक्री और अकूत संपत्ति के मामलों में जांच के घेरे में रह चुके हैं।