Jabalpur News: सिविक सेंटर में कूलर चोरी की कोशिश नाकाम, लोगों ने चोर को पकड़ा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिविक सेंटर क्षेत्र में सोमवार को एक ई-रिक्शा चालक द्वारा दुकान से कूलर चुराने की कोशिश को स्थानीय लोगों ने नाकाम कर दिया। युवक को रंगे हाथों पकड़कर पहले उसकी जमकर पिटाई की गई, फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक एक दुकान की ऊपरी मंजिल से कूलर उतारकर अपने ई-रिक्शा में रखकर ले जा रहा था। इसी दौरान मौके पर मौजूद शुभम शुक्ला व अन्य स्थानीय लोगों ने उसे रोककर पूछताछ की, लेकिन युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने उसकी पिटाई शुरू कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने खुद को छुड़ाने के लिए लोगों को काटने की कोशिश भी की। एक महिला ने बताया कि उसने युवक को कूलर ले जाते हुए देखा और तुरंत आसपास के लोगों को सूचना दी। जब लोगों ने कूलर वापस मांगा तो युवक ने अभद्रता शुरू कर दी।

सूचना मिलते ही ओमती थाने से दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और युवक को थाने ले गए। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि युवक खुद चोरी कर रहा था या किसी के इशारे पर यह काम कर रहा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post