Indore News: फार्म हाउस से चली गोली, बुजुर्ग की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। शहर के तेजाजी नगर इलाके में शनिवार शाम एक फार्म हाउस से चली गोली ने एक निर्दोष बुजुर्ग की जान ले ली। गोली 62 वर्षीय मदनलाल यादव को लगी, जो अपने घर के बाहर पानी भर रहे थे। परिजनों का आरोप है कि फार्म हाउस पर अक्सर पार्टियों में फायरिंग होती थी, लेकिन पुलिस कभी गंभीर नहीं हुई। अब जब मौत हो गई, तब जाकर केस दर्ज किया गया।

पत्नी बोलीं- पहले लगा पटाखे हैं, फिर देखा तो पति खून से लथपथ पड़े थे

मदनलाल की पत्नी लीला यादव ने बताया कि घटना के वक्त उनके पति दूध की केन में पानी भर रहे थे। उसी समय फार्म हाउस की ओर से तेज आवाजें आईं, जो पहले पटाखों जैसी लगीं। लेकिन जैसे ही उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो उनके पति जमीन पर गिरे पड़े थे और खून से लथपथ थे।

उनका कहना है कि "हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसी आवाज गोली की होगी, वो भी हमारे शांत इलाके में।"

बेटे ने बताया- आरोपी के पास थी लाइसेंसी गन, करता था फायरिंग

मदनलाल के बेटे मनोज यादव ने बताया कि जिस फार्म हाउस से गोली चली, वह विवेक सिंघल का है, जो अक्सर अपने फार्म हाउस पर पार्टी करता है। उनके पास लाइसेंसी गन है और वह कई बार फायरिंग करता रहा है।

मनोज ने कहा, "मेरे पिता मवेशी पालते थे और मजदूरी कर घर चलाते थे। जिस समय उन्हें गोली लगी, मैं घर पर नहीं था। जब अस्पताल पहुंचा, तब तक वह दुनिया छोड़ चुके थे।"

गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज, लेकिन मुख्य आरोपी अब भी फरार

मदनलाल की मौत के बाद पत्नी लीला यादव की शिकायत पर पुलिस ने फार्म हाउस के मालिक विवेक सिंघल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (IPC 304) का मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी तक विवेक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

पुलिस ने फार्म हाउस की देखरेख करने वाले राजकुमार को हिरासत में लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी फरार है।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस सिर्फ पैसे वालों की सुनती है और उनकी बातों को नजरअंदाज कर रही है।

रहवासियों ने पहले भी की थी शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई

तेजाजी नगर क्षेत्र के रहवासियों ने बताया कि फार्म हाउस पर आए दिन पार्टियां होती हैं और फायरिंग की आवाजें आना आम बात थी। लेकिन कभी पुलिस ने ध्यान नहीं दिया।

अब जब एक निर्दोष की जान चली गई, तब जाकर पुलिस ने केस दर्ज किया है। रहवासियों को पुलिस की कार्रवाई पर शक है और वे सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post