दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शहर में अष्टमी के मौके पर युवाओं द्वारा चलती कार पर किया गया खतरनाक स्टंट अब पुलिस की रडार पर है। रविवार रात सामने आए एक वीडियो ने सनसनी फैला दी है, जिसमें कुछ युवक सड़क पर दौड़ती कार की छत पर चढ़कर जानलेवा करतब करते हुए नजर आ रहे हैं। स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार नंबर के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है।
चलती कार की छत पर खड़ा था युवक, दूसरा कार से आधा बाहर
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक चलती अर्टिगा कार (नंबर MP07 ZC-6979) की छत पर खड़ा है। कभी वह छत पर बैठ जाता है, तो कभी खड़ा होकर मोबाइल पर बात करता है। इतना ही नहीं, कार की पिछली खिड़की से एक अन्य युवक आधा बाहर निकला हुआ है और छत पर खड़े युवक का हाथ पकड़े हुए है। दोनों की हरकतें न सिर्फ उनकी खुद की जान के लिए खतरा हैं बल्कि अन्य राहगीरों को भी जोखिम में डाल रही हैं।
राहगीर ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल
यह घटना शनिवार रात करीब 7:30 से 8:00 बजे के बीच की बताई जा रही है। सिरोल इलाके में शीतला माता मंदिर की ओर जाते समय यह स्टंट किया गया। पीछे से आ रही एक कार में बैठे राहगीरों ने इस करतब का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में सिरोल क्षेत्र के साइन बोर्ड साफ दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस जुटी पहचान में, जल्द होगी कार्रवाई
ग्वालियर पुलिस को जैसे ही वीडियो की जानकारी मिली, उन्होंने कार के नंबर के आधार पर युवकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वीडियो में नजर आ रहे स्टंट को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गंभीर अपराध माना जा सकता है।
नियमों की उड़ रही धज्जियां, जान जोखिम में डाल रहा युवा वर्ग
यह घटना फिर एक बार यह सोचने पर मजबूर करती है कि युवाओं में सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत उन्हें किस हद तक ले जा रही है। ऐसे स्टंट जहां एक ओर कानून का मज़ाक उड़ाते हैं, वहीं दूसरी ओर खुद और दूसरों की जान को खतरे में डालते हैं