दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर से गोंदिया के बीच रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। 23 अप्रैल से 6 मई तक गोंदिया स्टेशन पर अधोसंरचना निर्माण कार्य होने जा रहा है, जिसके कारण इस रूट की कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी या परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। रेलवे ने इस अवधि में यात्रियों से वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील की है।
इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर
इस निर्माण कार्य के चलते जबलपुर और कटनी होकर चलने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनें पूरी तरह निरस्त की जाएंगी, जबकि लंबी दूरी की दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। वहीं जबलपुर-गोंदिया रूट की तीन ट्रेनों को केवल बालाघाट और बिरसोला स्टेशन तक ही संचालित किया जाएगा।
रीवा-इतवारी ट्रेन छह दिन रहेगी रद्द
रीवा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी (11754) एक्सप्रेस 23, 26, 28, 30 अप्रैल और 3, 5 मई को नहीं चलेगी। वापसी में इतवारी-रीवा (11754) एक्सप्रेस 24, 27, 29 अप्रैल और 1, 4, 6 मई को रद्द रहेगी।
गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस भी निरस्त
कटनी होकर चलने वाली गोंदिया-बरौनी (15231) एक्सप्रेस 2 और 6 मई को, तथा वापसी में बरौनी-गोंदिया (15232) एक्सप्रेस 3 और 7 मई को नहीं चलाई जाएगी।
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
गोंदिया-जबलपुर होकर चलने वाली कन्याकुमारी-बनारस (16367) एक्सप्रेस 24 अप्रैल व 1 मई को और बनारस-कन्याकुमारी (16368) एक्सप्रेस 27 अप्रैल व 4 मई को परिवर्तित मार्ग – जबलपुर-इटारसी-नागपुर-बल्लारशाह होकर चलेगी।
इसी प्रकार गया-चेन्नई (12389) एक्सप्रेस 4 मई और चेन्नई-गया (12390) एक्सप्रेस 6 मई को भी बदलकर चलेंगी।
रेलवे की तैयारी पूरी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इस कार्य के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस अवधि में राजनांदगांव से गोंदिया के बीच नवनिर्मित तीसरी लाइन को जोड़ा जाएगा।
यात्रियों के लिए सलाह
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें, ताकि परेशानी से बचा जा सके।