Jabalpur News: ज्वेलर्स की दुकान से सोने की चेन चुराने वाले युवक-युवती गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से सोने की चेन चोरी कर फरार हुए युवक और युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान ज्योति कुलस्ते और गंगा सिंह धुर्वे के रूप में हुई है, जो डिण्डोरी जिले के निवासी हैं। इनके पास से चुराई गई 7 ग्राम 520 मिलीग्राम वजनी सोने की चेन बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 76,523 रुपये आंकी गई है।

घटना 5 अप्रैल को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है जब शारदा ज्वेलर्स, रांझी बाजार में एक युवक और युवती ग्राहक बनकर पहुंचे और चेन दिखाने को कहा। दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने उन्हें लगभग 10 चेन दिखाई, तभी युवती ने एक चेन उठाकर वैसी ही दूसरी भारी चेन दिखाने को कहा। जब कर्मचारी दूसरी चेन खोजने में व्यस्त हो गया, तो दोनों वहां से चले गए। बाद में दुकानदार ने चेन का वजन कर मिलान किया तो एक चेन गायब पाई गई। मामले की रिपोर्ट थाना रांझी में दर्ज कराई गई थी।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई। टीम के द्वारा जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे दोनों आरोपियों की पहचान हुई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सर्रा पीपीर स्थित एक घर में दबिश दी गई जहां दोनों आरोपी मिले। पूछताछ में उन्होंने चोरी करना कबूल किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई सोने की चेन बरामद कर ली गई और दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post