Jabalpur News: चाकू की नोंक पर लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच और थाना मदनमहल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में लूटपाट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले एक युवक और दो विधि विवादित बालकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से छीना गया मोबाइल, घटना में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल बरामद की है।

घटना 25 मार्च की रात की है, जब पैरा मेडिकल कॉलेज नीमखेड़ा का छात्र राहुल आर्मो अपनी मोटरसाइकिल से लौट रहा था। तभी महानद्दा ओवर ब्रिज के नीचे शुभ मोटर्स के पास तीन अज्ञात लड़कों ने उसे घेर लिया। विरोध करने पर एक आरोपी ने चाकू मारकर राहुल को घायल कर दिया और उसका मोबाइल, पर्स, दस्तावेज और मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गए।

मदनमहल थाने में पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि छीने गए पैसे आपस में बांटकर खर्च कर दिए और दस्तावेजों को जला दिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 18 वर्षीय राज प्रजापति निवासी गुरहा तालाब थाना गढ़ा शामिल है, जबकि दो अन्य आरोपी 17 और 16 वर्षीय विधि विवादित बालक हैं। पुलिस ने तीनों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post