Jabalpur News: कांग्रेस पार्षद ने भाजपा और मंत्री राकेश सिंह की सराहना की , बोले मंत्री राकेश सिंह द्वारा कराए जा रहे विकास कार्य सभी को नजर आ रहे हैं, लेकिन महापौर के कोई महत्वपूर्ण कार्य सामने नहीं आ रहे हैं

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बजट पर चर्चा के लिए आयोजित सदन की बैठक में उस समय सन्नाटा छा गया जब कांग्रेस पार्षद अनुपम जैन ने भाजपा और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की तारीफ की और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू पर गंभीर आरोप लगाए। अनुपम जैन ने कहा कि शहर में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह द्वारा कराए जा रहे विकास कार्य सभी को नजर आ रहे हैं, लेकिन महापौर के कोई महत्वपूर्ण कार्य सामने नहीं आ रहे हैं, जो शहर के विकास में योगदान दे सकें।

कांग्रेस पार्षद ने यह भी कहा कि पूर्व महापौरों ने शहर को कई यादगार सौगातें दीं, जो आज भी लोगों को याद हैं, लेकिन वर्तमान महापौर ने अभी तक ऐसा कोई कार्य नहीं किया है, जो शहर के विकास के लिए महत्वपूर्ण हो। उनके इस बयान के बाद सदन में भाजपा पार्षद भी असमंजस में पड़ गए, क्योंकि उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि महापौर पर लगे आरोपों का खंडन कैसे किया जाए।

कॉलोनियों में अंधेरा, मेन रोड पर अतिक्रमण 

बैठक में वार्ड नंबर 73 के पार्षद सतेंद्र चौबे ने भी अपनी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह पूर्व में भी कई बार अपने वार्ड की समस्याओं को सदन में रख चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड की कॉलोनियों में जलभराव की समस्या हो रही है, और कटंगी तथा पाटन रोड पर अतिक्रमण की समस्या बढ़ गई है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

सतेंद्र चौबे ने यह भी बताया कि उनके वार्ड में स्थित आरटीओ में पेड पार्किंग बनाने का प्रस्ताव रखा गया है, ताकि इसे बजट में शामिल किया जा सके और शहर के यातायात को बेहतर किया जा सके।

पहलगांव हमले में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि 

बैठक की शुरुआत में पहलगांव में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सांसद प्रतिनिधि ताहिर अली ने सदन से अपील की कि आतंकवाद के खात्मे के लिए एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आतंकवाद के खिलाफ हम सभी एकजुट हैं। ताहिर अली ने यह भी कहा कि भारत को पाकिस्तान पर आक्रमण करके पाक अधिकृत कश्मीर को अपने अधिकार में लेना चाहिए, जो कि मारे गए लोगों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post