Jabalpur News: पति नशे में घर की संपत्ति बेच रहे, महिलाएं हो रही हैं परेशान

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन तहसील के ग्राम कंतोरा की महिलाएं सोमवार को सरपंच और उप सरपंच के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचीं। उन्होंने गांव में प्रस्तावित शराब दुकान खोलने के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि यदि शराब दुकान खुली तो गांव का सामाजिक ताना-बाना बिखर जाएगा और नई पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।

महिलाओं ने बताया कि गांव में पहले से ही अवैध शराब की बिक्री हो रही है। इसके चलते पुरुष वर्ग सुबह से ही नशे में डूबा रहता है। रोजगार न होने की वजह से महिलाएं मेहनत-मजदूरी करती हैं, परंतु नशे में धुत पति उनकी कमाई छीन लेते हैं और आए दिन मारपीट भी करते हैं। स्थिति इतनी भयावह है कि कुछ पुरुष घर का राशन, गैस सिलेंडर और यहां तक कि जेवर भी बेचकर शराब पी जाते हैं।

डॉ. सीता साहू ने कहा, "गांव में पहले से अवैध शराब की समस्या है। अगर लाइसेंसी दुकान खुली तो शराबखोरी और बढ़ेगी, जिससे महिलाओं और बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा।"

महिलाओं ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जबरन दुकान खोली गई, तो गांव की जनता मिलकर उसका विरोध करेगी और किसी भी कीमत पर दुकान को नहीं चलने देगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post