दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हाल के वर्षों में युवाओं में खेल या व्यायाम के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। रविवार रात क्रिकेट खेलते समय लार्डगंज थाने में पदस्थ आरक्षक सौरभ शुक्ला (28) की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में चिकित्सकों ने कार्डियक अरेस्ट से मौत की आशंका जताई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सौरभ शुक्ला चरगवां के पास आयोजित एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने दोस्तों के साथ मैच खेल रहे थे। रात लगभग 11 बजे के आसपास उन्हें अचानक कमजोरी महसूस होने लगी। साथी खिलाड़ियों ने उन्हें पास के पेड़ के नीचे बैठकर आराम करने की सलाह दी। कुछ ही देर में सौरभ बेहोश होने लगे, जिससे घबराए साथी उन्हें निजी अस्पताल लेकर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही सौरभ ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही लार्डगंज थाना प्रभारी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
बताया जा रहा है कि सौरभ शुक्ला कुछ समय पहले ही साइबर सेल से स्थानांतरित होकर लार्डगंज थाने में पदस्थ हुए थे। वे साइबर मामलों के विशेषज्ञ माने जाते थे। उनके असमय निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।