दैनिक सांध्य बन्धु रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में रविवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। एक अज्ञात युवती ने नया बस स्टैंड परिसर स्थित एक 6 मंजिला इमारत से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवती को सीढ़ियां चढ़ते और फिर छलांग लगाते देखा जा सकता है।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छत से एक बैग बरामद किया है, जिसमें युवती के कपड़े मिले हैं। वहीं, युवती की जेब से एक मोबाइल फोन भी मिला है। बावजूद इसके, घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस उसकी शिनाख्त नहीं कर सकी है।
समान थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि मृतका की उम्र लगभग 25 वर्ष प्रतीत हो रही है। प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि युवती किसी से मिलने के लिए बिल्डिंग में पहुंची थी, जहां कई फ्लैट किराए पर हैं।
इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की गहराई से जांच कर रही है और युवती की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवती ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। मोबाइल फोन और अन्य सबूतों की जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही मृतका की पहचान कर मामले की तह तक पहुंचा जा सकेगा।