दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जबलपुर में हिंदू सेवा परिषद ने प्रदर्शन किया। सदर पेंटी नाका क्षेत्र में परिषद के सदस्यों ने पाकिस्तान का अर्थी जुलूस निकाला और पाकिस्तानी झंडे को सड़कों पर चिपकाकर आतंकवाद के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदर्शन के दौरान संगठन ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की। परिषद के कार्यकर्ताओं ने अखंड भारत की भी मांग उठाते हुए कहा कि आजादी के समय जो ऐतिहासिक गलती हुई थी, उसे अब सुधारा जाना चाहिए।
हिंदू सेवा परिषद ने केंद्र सरकार द्वारा आतंकवाद के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों का समर्थन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आतंकियों के घरों पर बुलडोजर चलाने जैसी कठोर कार्रवाई से साफ नजर आता है कि सरकार आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए गंभीर है।
Tags
jabalpur