Jabalpur News: कांग्रेसियों ने किया घमापुर थाने का घेराव , विधायक लखन घनघोरिया बोले चालानी कार्रवाई के नाम पर शोषण बंद करो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में बढ़ते अपराध, बिगड़ती कानून व्यवस्था और चालानी कार्रवाई के नाम पर आर्थिक शोषण के खिलाफ कांग्रेसियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में शीतलामाई मंदिर से रैली निकालकर घमापुर थाने का घेराव किया।

विधायक लखन घनघोरिया ने आरोप लगाया कि पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर आम जनता से जबरन वसूली कर रही है। गरीब वाहन चालकों को अनावश्यक चालान के जरिए परेशान किया जा रहा है, जबकि अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हो रही। "ट्रैफिक सुधार की बजाय पुलिस सिर्फ चालान काटने और टारगेट पूरा करने में लगी है। शहर में नशा, लूट और असामाजिक तत्व बेखौफ घूम रहे हैं।" विधायक ने यह भी दावा किया कि पुलिसकर्मियों को चालान का टारगेट दिया गया है, जिससे वे जनहित की जगह आर्थिक वसूली पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। इसके चलते आम नागरिक मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं। यदि जल्द सुधार नहीं हुआ, तो शहर के सभी थानों का घेराव किया जाएगा।

इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा, दिनेश यादव, अमरीश मिश्रा, यश घनघोरिया, डॉ. रमाकांत रावत, संजय अहिरवार, आज़म अली खान, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, मुन्ना शुक्ला, धर्मेन्द्र पटारिया, रीता झा, विजिता गावड़े, सहित कई वरिष्ठ नेता और पार्षद मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post