दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर क्षेत्र में भांजी की शादी से लौट रहे एक व्यक्ति और उसके रिश्तेदार पर चाकू से हमला कर दिया गया। यह घटना देर रात राजुल ड्रीम सिटी के सामने अमखेरा रोड पर हुई।
पीड़ित अजय कोरी (45 वर्ष), निवासी अमखेरा पानी की टंकी के पास, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह बोरिंग मशीन चलाता है गत दिवस अपनी भांजी की शादी में सुशीला परिसर मैरिज गार्डन गया था। शादी समारोह से मामी, मामा के लड़के विशाल कोरी और अन्य परिजनों के साथ लौटते समय राजुल ड्रीमसिटी के पास मोहल्ले के ही निखिल कोरी, विशाल कोरी और एक अन्य युवक ने रास्ता रोक लिया और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे।
जब अजय और उसके मामा के लड़के विशाल ने पैसे देने से इनकार किया, तो तीनों आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर एक ने अजय की कॉलर पकड़ ली और दूसरे ने चाकू से हमला कर पेट में गंभीर चोट पहुंचाई। अजय को बचाने आए विशाल कोरी पर भी चाकू से हमला कर दाहिने पुठ्ठे में चोट पहुंचाई गई। हमले के बाद तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 119(1), 351(3), एवं 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना जारी है।