दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र के तिलहरी होम्स में बीती रात चोरों ने दो सूने मकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवरात और नगद रकम पार कर दी। वारदात को अंजाम देने वाले चारों चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं, जिससे पुलिस ने जांच में तेजी लाई है।
पुलिस के अनुसार, नर्मदा सिटी निवासी नितिन मलिक अष्टमी पर्व के अवसर पर अपने परिवार सहित पुश्तैनी घर लालमाटी गए हुए थे। रात में घर सूना देख चोरों ने धावा बोला और लॉकर में रखे 10 से 12 लाख रुपए मूल्य के जेवरात और एक लाख रुपए नगद चुरा लिए। इसके बाद चोरों ने पड़ोस में रहने वाली किरण यादव के घर को भी निशाना बनाया और वहां से भी लाखों के गहने चोरी कर लिए।
घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चार नकाबपोश चोर दिखाई दे रहे हैं। सभी एक जैसी ड्रेस, ग्लव्ज और मास्क पहने हुए हैं। दो चोर बाहर खड़े होकर रैकी करते रहे, जबकि दो अंदर घुसकर चोरी को अंजाम दे रहे थे।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि आए दिन सूने घरों को निशाना बनाए जाने से अब वे भी अपने घर खाली छोड़ने में डरने लगे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।