दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोहलपुर और गोरखपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकू लेकर घूम रहे दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। बीती रात क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गोहलपुर क्षेत्र के अमखेरा में पनागर निवासी संजू प्रजापति चाकू लेकर घूम रहा है और वह किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और संजू को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चाकू जब्त किया गया। इसी तरह गोरखपुर क्षेत्र में भी एक और बदमाश की गिरफ्तारी हुई। सूचना मिली थी कि सोहन इहरिया नाम का व्यक्ति शक्तिनगर के पास चाकू लेकर घूम रहा है, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हो रहे थे। जैसे ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची, सोहन ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। उसके पास भी एक चाकू पाया गया, जिसे जब्त किया गया।
Jabalpur News: चाकू लेकर घूम रहे दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा
byEditor In Chief
-
0
