Jabalpur News: शाम 4 से रात 8 बजे तक जबलपुर में आज आपदा प्रबंधन माकड्रिल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नागरिकों को आपदा की स्थिति से निपटने के लिए तैयार करने और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा के उद्देश्य से आज जबलपुर शहर में शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक माकड्रिल (पूर्वाभ्यास) आयोजित किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, इस माकड्रिल के तहत शहर के पूर्व चयनित दो स्थानों पर आपातकालीन परिस्थितियों की झलक पेश की जाएगी।

ब्लैकआउट रहेगा 12 मिनट का

करीब 7.30 बजे से 7.42 मिनट तक पूरे शहर में ब्लैकआउट किया जाएगा। इसकी सूचना देने के लिए रैड अलर्ट साइरन (ऊंची-नीची आवाज़ में) दो मिनट तक बजेगा। इस दौरान सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने घर, दुकानों, कार्यालयों और संस्थानों की सभी लाइट्स बंद कर दें।

वाहन चालकों के लिए विशेष निर्देश

रैड अलर्ट साइरन बजते ही सड़क पर चल रहे वाहन रोक दिए जाएं और उनकी हेडलाइट और बैकलाइट भी बंद रखी जाए।

ग्रीन अलर्ट देगा 'ऑल क्लीयर' का संकेत

7.42 बजे ग्रीन अलर्ट साइरन (एक समान आवाज़ में) बजेगा, जो संकेत देगा कि स्थिति सामान्य है और सभी लाइट्स चालू की जा सकती हैं।

नागरिकों से अपील

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक सक्सेना ने बताया कि माकड्रिल केवल एक सामान्य पूर्वाभ्यास है, इससे घबराने की जरूरत नहीं है। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। माकड्रिल के दौरान सभी दैनिक गतिविधियाँ यथावत जारी रहेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post