PUBG की लत ने 19 वर्षीय किशोर को पहुंचाया अस्पताल, रीढ़ की हड्डी में गंभीर विकृति और पक्षाघात

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। दिल्ली के एक 19 वर्षीय किशोर की मोबाइल गेम PUBG की लत ने उसकी सेहत पर खतरनाक असर डाला है। रोजाना 12 घंटे तक गेम खेलने वाले इस युवक को आंशिक पक्षाघात हो गया, साथ ही उसकी रीढ़ की हड्डी में काइफोस्कोलियोसिस (गंभीर विकृति) और अज्ञात रीढ़ की हड्डी के तपेदिक (टीबी) की समस्या भी पाई गई।

डॉक्टरों के अनुसार, लंबे समय तक एक ही मुद्रा में बैठे रहने और गलत शारीरिक स्थिति में गेम खेलने से युवक की रीढ़ की हड्डी पर अत्यधिक दबाव पड़ा। इसके कारण उसके मूत्राशय की कार्यप्रणाली प्रभावित हुई और चलने-फिरने में भी कठिनाई होने लगी।

विशेषज्ञों ने चेताया है कि अत्यधिक मोबाइल गेमिंग न केवल मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती है, बल्कि शारीरिक रूप से भी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है। समय रहते इस किशोर को इलाज मिल गया, लेकिन डॉक्टरों ने युवाओं को मोबाइल और गेमिंग की आदतों पर नियंत्रण रखने की सलाह दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post