Jabalpur News: आयुर्विज्ञान विवि जबलपुर का भव्य दीक्षांत समारोह शुरू, 76 छात्रों को मिला गोल्ड मेडल, 32 हजार उपाधियां घोषित

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर का द्वितीय दीक्षांत समारोह आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केंद्र, घंटाघर स्थित ऑडिटोरियम में प्रारंभ हुआ। इस गरिमामय अवसर पर राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल ने समारोह की अध्यक्षता की और 76 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) प्रदान किए।

समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल रहे। उनके साथ मंच पर लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक खंडेलवाल और कुलसचिव पुष्पराज बघेल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कुल 32 हजार विद्यार्थियों की उपाधियों को मान्यता प्रदान की जा रही है।

दीक्षांत समारोह में पहुंचने वाले अतिथियों और विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग की व्यवस्था तैय्यब अली पेट्रोल पंप के पास स्थित क्राइस्ट चर्च स्कूल में की गई है। यहां से कार्यक्रम स्थल तक शटल और ई-रिक्शा की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

विश्वविद्यालय के इस ऐतिहासिक क्षण में छात्रों के चेहरे पर उत्साह और गर्व की झलक देखने को मिली। दीक्षांत समारोह न केवल छात्रों के लिए एक नया अध्याय है, बल्कि शिक्षा जगत के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बनकर सामने आया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post