दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। इस हमले में अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है। देशभर में आक्रोश की लहर है और केंद्र सरकार ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। भारत ने पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के आयात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। जबलपुर और चंद्रपुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्रियों में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, जिससे साफ है कि देश युद्धस्तर पर तैयारियों में जुट गया है।
पाकिस्तान की बौखलाहट इस हद तक पहुंच गई है कि उसके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सिंधु जल रोके जाने पर भारत पर हमले की धमकी दे दी। भारत ने पाकिस्तान के सरकारी सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है। लगातार नौवें दिन पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर फायरिंग की, जिसका मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना दे रही है।
इस हमले के बाद साइबर मोर्चे पर भी भारत पर बड़ा हमला हुआ है। महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट के मुताबिक भारत पर 10 लाख से ज्यादा साइबर अटैक हुए हैं। वहीं, UNSC में भारत-पाक मुद्दे पर बैठक की संभावना जताई जा रही है। अमेरिका, चीन और खाड़ी देशों ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है।
भारत ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान की हर हरकत का जवाब दिया जाएगा और आतंकवाद को समर्थन देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस बीच भारत ने पाकिस्तान को हॉटलाइन के जरिए चेतावनी भी दी है। पहलगाम हमले के दोषियों को ढूंढकर कड़ी सजा देने की मांग पूरे देश में उठ रही है।