IPL 2025: अर्शदीप की घातक गेंदबाजी, लखनऊ के टॉप-3 बैटर किए ढेर; पंजाब ने दिया 237 रन का लक्ष्य

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 237 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया। धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन पंजाब के बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में रन बरसाए।

पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने 48 गेंदों में 91 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के जड़े। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45, जोश इंग्लिस ने 30 और शशांक सिंह ने नाबाद 33 रनों का योगदान दिया। पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 236 रन बनाए।

जवाब में लखनऊ की शुरुआत लड़खड़ा गई। टीम ने 7.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए हैं। अर्शदीप सिंह ने अपनी तेजतर्रार गेंदबाजी से लखनऊ के टॉप-3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने मिचेल मार्श को बिना खाता खोले, ऐडन मार्करम को 13 रन और निकोलस पूरन को महज 6 रन पर आउट किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post