Jabalpur News: कामाख्या वेयरहाउस में गेहूं के नीचे दबे दो मजदूर, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन में एक दर्दनाक हादसे में मजदूरी कर रहे एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा कामाख्या वेयरहाउस में हुआ, जहां गेहूं का स्टॉक अचानक भरभराकर गिर पड़ा और दो मजदूर उसके नीचे दब गए।

मृतक की पहचान बबलू चौधरी के रूप में हुई है, जो गजब पाटन का निवासी था। वहीं, गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र चक्रवर्ती को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

शाम के समय बबलू और धर्मेंद्र अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वेयरहाउस में गेहूं के बोरे जमा कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार ट्रैक्टर में भरकर लाया गया गेहूं वेयरहाउस में रखा जा रहा था। तीन गाड़ियों का माल अंदर भर चुका था, जबकि चौथी को खाली करते समय स्टॉक धसक गया।

मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर अन्य मजदूर दौड़कर आए और दोनों को बाहर निकालकर पाटन स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां डॉक्टरों ने बबलू को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही पाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस वेयरहाउस में हादसा हुआ, वह राहुल अग्रवाल का है।

Post a Comment

Previous Post Next Post