दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर /कटंगी । कटंगी टोल से लगभग 3 किलोमीटर आगे आज एक दर्दनाक हादसे में ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है।
हादसे की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और गुस्से में आकर ट्रक को आग के हवाले कर दिया। ट्रक पूरी तरह जल गया । हादसे के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और हादसे की जाँच कर रही है।
Tags
jabalpur