दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले के विभिन्न थानों में दर्ज गंभीर अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने नकद पुरस्कार की घोषणा की है। फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले, गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले या उनके बारे में सूचना देने वाले व्यक्तियों को पुलिस द्वारा इनाम दिया जाएगा।
थाना गोसलपुर के अपराध क्रमांक 141/25 धारा 318(2), 318(4), 316(5), 61(2) बीएनएस एवं धारा 3, 7 ईसी एक्ट के अंतर्गत दिलीप किरार, सुनील कुमार प्रजापति, धर्मेन्द्र सिंह चंद्रोल, सौरभ शुक्ला, प्रतीक सक्सेना, आयुष खण्डेलवाल, अमन छाबड़ा, रूपेश काबरा, अनिल अवतानी और आशुतोष पटेल के विरुद्ध गिरफ्तारी पर प्रत्येक पर 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
इसी प्रकार थाना कटंगी के प्रकरणों में दिलीप किरार, रामकिशोर बेगा, संदीप देशमुख, अमन छाबड़ा, सुरेन्द्र उर्फ शेष नारायण पटेल, आशीष गौतम और सुनील प्रजापति जैसे आरोपियों की गिरफ्तारी पर भी 5000 रुपए का इनाम तय किया गया है।
थाना मझगवां के अपराध क्रमांक 81/25 में शामिल दिलीप किरार, सुनील प्रजापति, धर्मेन्द्र सिंह चंद्रोल, सौरभ शुक्ला, अमन छाबड़ा, रूपेश काबरा, अनूप गोयल, मनीष घनघोरिया, रामसुधारे पटेल, सचिन पटेल, भुवनेश्वर प्रसाद तिवारी और नीरज कुमार जैसे आरोपियों की गिरफ्तारी पर भी 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
वहीं थाना विजय नगर के अपराध क्रमांक 125/25 धारा 331(5), 305ए बीएनएस में फरार मोह. फैज, अभिषेक चक्रवर्ती, पंकज अहिरवार, अब्बू चौधरी उर्फ अजय और गुड्डू की गिरफ्तारी पर प्रत्येक के लिए 4000 रुपए नकद इनाम निर्धारित किया गया है।