दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर के पश्चिम संभाग अंतर्गत मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 2 मई 2025, शुक्रवार को विद्युत लाइन मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। प्रसार भारती फीडर (कोड 4243) से जुड़े कटंगा, लक्ष्मी परिसर एवं हांडा पेट्रोल पंप के आसपास के क्षेत्र इस दौरान प्रभावित रहेंगे। कंपनी द्वारा नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है। वहीं, विद्युत संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि कार्य की प्रगति के अनुसार बिजली बंदी की अवधि घटाई या बढ़ाई जा सकती है।
Tags
jabalpur