दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज सुबह रांझी एसएएफ बटालियन रोड पर एक जवान घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला। राह चलते स्थानीय युवाओं ने घायल जवान को देख तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। स्थिति को गंभीर देख युवाओं ने मानवीयता का परिचय देते हुए एक ई-रिक्शा की मदद ली और जवान को तत्काल सिविल अस्पताल रांझी पहुंचाया।
स्थानीय युवाओं के मुताबिक घायल व्यक्ति की उम्र लगभग 55 वर्ष थी और वह औंधे मुंह सड़क किनारे पड़ा था। उसके चेहरे और शरीर पर कई चोटें थीं। देखते ही देखते मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। युवाओं ने बिना देरी किए मानवता का फर्ज निभाया और घायल जवान को अस्पताल पहुंचाकर इलाज शुरू कराया। फिलहाल जवान का इलाज सिविल अस्पताल में जारी है और उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
Tags
jabalpur