Jabalpur News: कांबिंग गस्त में 323 वारंट तामील, 4 नशा कारोबारी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अपराधों पर अंकुश और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में बीती रात एक सघन कांबिंग गस्त अभियान चलाया गया। बीती रात 9 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई 27 जुलाई की रात 2:30 बजे तक चली, जिसमें जिले भर के पुलिस थानों ने संयुक्त रूप से भाग लिया और बड़ी आपराधिक कार्रवाइयाँ की गईं।

कांबिंग गस्त में लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 103 गैर म्यादी वारंट, 119 गिरफ्तारी वारंट तथा 101 जमानती वारंट तामील किए गए। ये सभी आरोपी कई वर्षों से पुलिस की पकड़ से बचते हुए घूम रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

इस अभियान के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनसे 6 किलो 880 ग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,37,000 है, 10 नशीले इंजेक्शन और ₹2810 नगद जब्त किए हैं। इस कार्रवाई को मादक पदार्थों के नेटवर्क पर एक बड़ी चोट माना जा रहा है।

कांबिंग गस्त की निगरानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीमती पल्लवी शुक्ला द्वारा की गई। सभी नगर पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी, थाना प्रभारी, उप निरीक्षक व अन्य अधिकारी इस विशेष अभियान में शामिल रहे। शहर और देहात क्षेत्रों में लगभग सभी थानों से स्टाफ की टीमें बनाकर दबिश दी गई।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्रवाई पुलिस की सतत निगरानी, योजना और समर्पण का परिणाम है। "हमारा उद्देश्य आम नागरिकों को सुरक्षा की भावना देना और ऐसे असामाजिक तत्वों पर लगाम कसना है जो वर्षों से कानून से बचते रहे हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे और अपराधियों को कोई छूट न मिले," उन्होंने कहा।

कांबिंग गस्त के अंतर्गत सक्रिय गुंडों-बदमाशों की धरपकड़ के साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मुसाफिरखाना जैसे सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की गई। देर रात सड़कों पर घूमने वालों से पूछताछ कर उनकी गतिविधियों का सत्यापन भी किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post